पुलिस के द्वारा अक्सर निवासियों और प्रवासियों को ऑनलाइन स्कैम से सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी की जाती रहती है
पुलिस के द्वारा अक्सर निवासियों और प्रवासियों को ऑनलाइन स्कैम से सुरक्षित रहने की चेतावनी जारी की जाती रहती है। बुधवार को ट्विटर के द्वारा Telecommunications and Digital Government Regulatory Authority (TDRA) ने इस बाबत नई चेतावनी जारी की है।
🛑
Important notice!Do not click on anonymous links claiming to be official entities, it could breach your #privacy! #informationsecurity @MOFUAE pic.twitter.com/Fgi0CXBzTp
— تدرا 🇦🇪 TDRA (@tdrauae) August 18, 2021
बिना मेहनत के पैसे कमाने की लालच आपका भारी नुकसान करवा सकती है
यह बताया गया है कि एक नकली मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि यूएई सरकार के द्वारा “emergency” monthly cash दी जाएगी। 6 महीने तक हर महीने Dh5,500 दिया जाएगा।
यह बताया गया है कि इस तरह के मैसेज के जाल में कभी ना फंसे। याद रखे बिना मेहनत के पैसे कमाने की लालच आपका भारी नुकसान करवा सकती है।