तकनिकी खराबी के कारण नौका टूटी
Palm Jumeirah में एक तकनिकी खराबी के कारण नौका टूट गई। मौके पर पहुंची दुबई पुलिस की पैट्रॉल टीम ने तेज समुद्री धाराओं में उसे फंसने से बचा लिया। इस घटना में एक जीसीसी परिवार को बचा लिया गया है। Colonel Dr Hassan Suhail Al Suwaidi, Director of Ports Police Station ने बताया है कि दुबई पुलिस की Command and Control Centre को खबर मिली कि नौका समुद्र के बीच में टूट गई और स्थिति भयावह हो सकती है।
दुबई पुलिस एप्प का ‘Sail Safely’ सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई
आपको बताते चलें कि नौके में फंसे परिवार ने ही पुलिस को इस बात की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे। परिवार को रेस्क्यू बोट में भेजा गया और life jackets दिया गया। पुलिस का कहना है कि समुन्द्र में जाने से पहले दुबई पुलिस एप्प का ‘Sail Safely’ सेवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। यह कहा गया है कि इस सेवा के दौरान आने वाले खतरों की पहचान कर सकते हैं और पुलिस के सीधे सम्पर्क में रह सकते हैं।