वायरस ने आम से लेकर खास जनजीवन को हर तरह से प्रभावित किया है
कोरोना वायरस के कारण जूझ रहा आज पूरा विश्व अब इस महामारी से आजिज़ आ चूका है। इस वायरस ने आम से लेकर खास जनजीवन को हर तरह से प्रभावित किया है। अगर रक्तदान के संदर्भ में कोरोना वायरस की बात करें तो कितने ही लोगों के मन में यह ख्याल आता होगा कि क्या यह महामारी ब्लड डोनेशन से नहीं फैलता ?
कोरोना वायरस और रक्तदान को लेकर मन में तरह तरह की शंका उठना स्वाभाविक
एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान जरूर करता है और यह व्यवहार उसके समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाती है। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस और रक्तदान को लेकर मन में तरह तरह की शंका उठना स्वाभाविक है। अगर आपके मन में भी इसी तरह की परेशानी ने घर कर रखा है तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको बताएंगे कि रक्तदान के समय कोरोना वायरस फैलने की संभावना होती है या नहीं ? कोरोना वायरस पर रक्तदान का क्या असर हो सकता है ? क्या कोई व्यक्ति रक्तदान से कोरोना संक्रमित हो जाएगा ?
रक्तदान के दौरान कोरोनावायरस के ट्रांसफर होने का कोई भी खतरा नहीं रहता है
आपको बताते चलें कि अबू धाबी में स्वास्थ्य क्षेत्र के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि रक्तदान के दौरान कोरोनावायरस के ट्रांसफर होने का कोई भी खतरा नहीं रहता है। साथ ही Hamad Saif Saeed Al Nuaimi, manager, Abu Dhabi Blood Bank Services का कहना है कि इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात उपाए भी अपनाए जाते हैं। वहीँ उन्होंने सुनिश्चित किया है कि Abu Dhabi, Al Ain और Al Dhafra के ब्लड बैंक आवश्यक सुरक्षा और एहतियाती उपायों का पालन कर रहे हैं। इसके अलावा साफ़ सफाई के साथ हर हफ्ते कर्मचारियों की जाँच की जाती है। मास्क पहनना और सुरक्षित दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।
इसीलिए आप कभी भी महामारी से डरकर रक्तदान करना नहीं छोड़े। समाज के हित के लिए रक्तदान करना आवश्यक व्यवहार है।