दिल्ली एनसीआर का क्षेत्र जैसे-जैसे बड़ा हो रहा है लोग वैसे-वैसे अलग-अलग क्षेत्र में भी बस रहे हैं. सबका काम दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में होता है ऐसी स्थिति में लोगों के आवागमन की सुविधाओं के लिए मेट्रो का और विस्तारीकरण करने का फैसला लिया गया है.
नई मेट्रो लाइन के रूट को जानने के साथ ही आप भी तैयार हो जाएंगे कि दिल्ली के प्रदूषण से बाहर निकाल कर महज एक मेट्रो की दूरी पर आप रह सकेंगे.
फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के तरफ से दिए गए जानकारी के अनुसार अब शहर के विकास को गति देने के लिए जल्द ही फरीदाबाद से जेवर हवाई अड्डे तक के लिए मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी.
नेशनल कैपिटल रीजन में पढ़ने वाले फरीदाबाद से जेवर तक की कनेक्टिविटी इतनी शानदार होगी कि महज आधे घंटे में लोग अब तक का सबसे बड़ा हवाई अड्डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे.
आपको बताते चले कि जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा होते हुए नोएडा और दिल्ली तक के लिए भी मेट्रो कनेक्टिविटी तैयार की जा रही है. यह रूट लाइन लोगों को सीधे तौर पर जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए जोड़ेगा.