FD Rate 10% bank. बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाए गए रिपोर्ट के बाद से सारे बैंकों ने अपने फिक्स डिपाजिट ब्याज दरों में बदलाव किया और फलस्वरूप लोगों को फिक्स डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलना शुरू हो गया. वहीं दूसरी तरफ देखे तो लोगों को लोन महंगा लेना पड़ रहा है और ईएमआई अब ज्यादा भरना पड़ रहा है.
FD करने वाले खोज रहे हैं बेहतर ठिकाना.
Fixed Deposit की ब्याज दरें तो बढ़ गई हैं. लेकिन बड़े प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक 7% से 7.5% तक का ही ब्याज मुहैया करा रहे हैं वैसी स्थिति में लोग नए प्राइवेट बैंक, NBFC, Small Finance Bank का रुख कर रहे हैं जहां 8% या उससे ऊपर का ब्याज दिया जा रहा है.
10% से ज़्यादा का ब्याज Fixed Deposit पर.
भारतीय ग्राहकों के लिए Shri Ram Finance के तरफ से 9.05% तक का Fixed Deposit पर ब्याज मुहैया कराया जा रहा है. इसमें सबसे खास बात यह है कि अन्य बैंकों के तरह ही इस कंपनी को भी क्रेडिट रेटिंग बढ़िया हासिल है और यह ICRA]AA+ (Stable)” by ICRA and “IND AA+/Stable” by India Ratings and Research मुहैया कराया गया है.
विशेष्य है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह फाइनेंस कंपनी 0.5% और महिलाओं के लिए 0.10% ज्यादा ब्याज दे रहा है.
अगर आप Cumulative Mode में FD 60 महीने के लिए करते हैं तो आपको ब्याज 10% का हासिल होगा. वही Senior Citizen को 10.5% का ब्याज हासिल होगा. लेकिन इस स्थिति में आपको 60 महीने से पहले पैसा नहीं निकलना होगा.
अगर आप 5 हज़ार केवल Cumulative mode में Shri Ram Finance में FD करते हैं तो महज़ 60 महीने में आपको 7.5 हज़ार की राशि आसानी से प्राप्त होगी.