फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना किसी भी सीनियर सिटीजन के लिए एक शानदार विकल्प है क्योंकि इसमें किसी भी तरह का जोखिम नहीं होगा। फिक्स डिपॉजिट में जमा किए गए रकम पर मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता। सीनियर सिटीजन अपना रकम ऑनलाईन ही जमा करना चाहते हैं।
सीनियर सिटीजन के लिए कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बताते चलें कि अलग अलग बैंकों के द्वारा अलग अलग ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 9% तक का भी ब्याज दर मिल सकता है। जैसे कि Indian Overseas Bank के द्वारा 7.6% ब्याज दर, Bank of Baroda के द्वारा 7.35% तक का ब्याज दर, Canara बैंक के द्वारा 7.35% ब्याज दर, Central Bank of India के द्वारा 7.35% ब्याज दर, Bank of India के द्वारा 7.3% ब्याज दर, Punjab National Bank के द्वारा 7.3% ब्याज दर, State Bank of India के द्वारा 7.3% ब्याज दर और Union Bank of India के द्वारा 7.3% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। यह सारे ब्याज दर 1 साल के टेन्योर पर लागू हैं।
वहीं Bandhan Bank के द्वारा 8.55% ब्याज दर, IndusInd Bank के द्वारा 8.25% ब्याज दर, RBL Bank के द्वारा 8% ब्याज दर, Karnataka Bank के द्वारा 7.75% ब्याज दर, Kotak Mahindra Bank के द्वारा 7.6% ब्याज दर और SBM Bank India के द्वारा 7.55% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।