Poco ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि mid-range X7 series का लॉन्च 9 जनवरी को किया जाएगा। नए साल के मौके पर नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग करते हैं लोगों के लिए काफी अच्छी खबर है। इसे आप नए साल के मौके पर लोगों को गिफ्ट भी कर सकते हैं। आइए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या हैं इस mid-range X7 series स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
अगर mid-range X7 series की बात करें तो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 inch 1.5K OLED display से लैस हो सकता है। वहीं इसमें Corning Gorilla Glass 7i protection भी हो सकता है। यह MediaTek Dimensity 8400 Ultra processor से लैस हो सकता है। यह Mali G720 MC6 GPU से लैस हो सकता है।
इस स्मार्टफोन को 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 256GB / 512GB storage में लॉन्च किया जाएगा। यह 50MP के प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। यह डुअल कैमरा से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे लॉन्च हो जाने के बाद आसानी से ऑनलाईन भी ऑर्डर कर सकते हैं।