RBI ने जारी की बैंक की फरवरी की छुट्टियों की लिस्ट

Reserve Bank of India (RBI) की तरफ से February 2023 में छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों के लिए छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है। नेशनल हॉलीडे के दौरान पूरे भारत में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

तो अगर आप बैंक से जुड़ा काम कराने के लिए बैंक जाने का विचार कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें।

5 February: Sunday

11 February: Second Saturday

12 February: Sunday

15 February: Imphal में Lui-Ngai-Ni के मौके पर रहेगी छुट्टी।

18 February: Ahmedabad, Belapur, Bengaluru, Bhopal, Bhubaneshwar, Dehradun, Hyderabad (AP and Telangana), Jammu, Kanpur, Kochi, Lucknow, Mumbai, Nagpur, Raipur, Ranchi, Shimla, Srinagar, Thiruvananthapuram में Mahashivratri (Maha Vad-14)/Sivarathri के मौके पर छुट्टी रहेगी।

20 February: Aizawl में State Day के मौके पर छुट्टी रहेगी।

21 February: Gangtok में Losar के मौके पर मिलेगी छुट्टी। Losar एक Tibetan New Year के रूप में मनाया जाता है।

25 February: Fourth Saturday

26 February: Sunday

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।