बैंक ने जारी की नई ब्याज दरें

बैंकों के द्वारा समय समय पर FD रेट्स में बदलाव किया जाता है। एक बार फिर से प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक Federal Bank ने 2 करोड़ से कम की FD पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक 7 दिन से 2223 दिनों की FD पर आम जनता को 3.00% से लेकर 6.30% और सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर 6.95% तक के ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। नई ब्याज दरें December 18, 2022 यानी कि आज से लागू हैं।

एक और सरकारी बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर. अब 7.71% का लीजिए FD Intereset Rate वो भी बड़े सरकारी बैंक में

एक और सरकारी बैंक ने बढ़ाया ब्याज दर. अब 7.71% का लीजिए FD Intereset Rate वो भी बड़े सरकारी बैंक में

इतना मिल रहा है ब्याज दर 

बैंक 7 से 29 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.00% की ब्याज दर, 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.25% की ब्याज दर, 46 दिनों से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए 4.00%, 61 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वालों के लिए 4.25% ब्याज दर, 91 और 119 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% की ब्याज दर, 120 और 180 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.75% की ब्याज दर, 271 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने पर 6.00% की ब्याज दर, 1 साल से 18 महीने से कम अवधि की एफडी पर 6.60% की ब्याज दर और 18 महीने से 2 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 7.25% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।

वहीं 2 वर्ष से अधिक से लेकर 3 वर्ष से कम अवधि के परिपक्व होने वाली FD पर 6.75% की ब्याज दर, 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर अब 6.50% की ब्याज दर, 5 साल से 2221 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.30% की ब्याज दर, 2222 दिनों की FD के लिए 6.40% और 2223 दिनों और उससे अधिक में परिपक्व होने पर 6.30% की ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है ।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.