दिल हारे लोगों का कहीं नहीं होता ठिकाना 

कहा जाता है कि दिल टूटे लोगों का कहीं दर नहीं होता। जिन लोगों ने प्रेम में धोखा खाया है उनके लिए इस दुनिया में कहीं आसरा नहीं होता। लेकिन अब इस बता को झूठा साबित कर दिया गया है और प्रेम में धोखा खाए लोगों के लिए सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर खुल गया है। आपने ग्रेजुएट चाय वाली, एमबीए चायवाला साबित कई चायवालों के नाम सुने होंगे। सभी में कुछ न कुछ कहा है। उसी तरह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रहने वाले दिनेश शाह ने टपरी चाय वाला दुकान खोला है।

नाम के साथ काम भी अलग, हो रहे हैं फेमस 

‘टपरी चाय वाला’ सबसे पहले तो यह नाम बड़ा अजीब है जिस कारण लोग खूब आकर्षित हुए। नाम के अलावा दिनेश शाह ने कुछ ऐसे ऑफर भी रखे हैं जिसके कारण युवा समेत बुजुर्ग सभी इस चाय की टपरी पर खींचें चले आ रहे हैं। दूर दूर से यहां लोग आ रहे हैं।

क्या है ऑफर?

आपने यह देखा होगा कि लोग अक्सर यह पोस्ट करते हैं प्रेम में इंसान से धोखा मिल सकता है मगर चाय के प्रेमी का चेहरा कभी उदास नहीं होता। चाय आपको कभी धोखा नहीं दे सकती। यही कारण है कि लोग इंसान से धोखा खाने के बाद चाय के प्रेमी भी बन जाते हैं।

इस चाय की दुकान पर सामान्यत लोगों को 20 रुपये में चाय मिलता है लेकिन प्रेम में धोखा खाए लोगों को 10 रुपये में चाय दिया जाता है। वहीं प्रेमी जोड़ों को 15 रुपये में चाय दी जाती है। इस अनोखे कांसेप्ट के साथ यह चाय की दुकान खूब तरक्की कर रही है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.