Mary Anne Daynolo जो कि लगभग 1 साल से गायब थी
Filipina प्रवासी Mary Anne Daynolo जो कि लगभग 1 साल से गायब थी। उसका डेथ बॉडी अबू धाबी में मिला है। Philippine Embassy ने कहा है कि उसके एक दोस्त ने जुर्म को कुबूल किया है।
उसे इंसाफ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
साथ ही यह भी कहा गया है कि उसे इंसाफ दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। Embassy ने कहा कि उनका वकील पीड़िता के परिवार से पूछताछ कर रहा है और हर जरूरी कदम को उठाया जा रहा है।
एक होटल में वह receptionist का काम करती थी
बताते चलें कि अबू धाबी के Saadiyat Island पर एक होटल में वह receptionist का काम करती थी। Facebook page पर वह आखरी बार पिछले साल 4 March को ऑनलाइन देखी गई थी। जिसके बाद March 2020 में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।