कोरोना से बचाव के नए नए निर्देश दिए जा रहे हैं
यूएई में प्रवासियों और निवासी के लिए कोरोना से बचाव के नए नए निर्देश दिए जा रहे हैं जिसे पालन करना अनिवार्य है। इन नियमों का अगर कोई पालन करने में असफल होता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
उल्लंघन करने के आरोप में बंद
बताते चलें कि दुबई में salon को कोरोना नियम का उल्लंघन करने के आरोप में बंद करने का आदेश दिया गया है। रविवार को दुबई नगर पालिका ने बताया कि 2,157 outlets की जांच की गई थी।
जिसमें से 22 को नियमों को पालन करने की चेतावनी दी गई और 2,134 को नियमों का पालन करते हुए पाया गया। शनिवार को तीन tourism venues को भी बंद कर दिया गया और बाकी तीन स्थानों पर जुर्माना लगाया गया।