बैंक मैनेजर ने अपने बेटे के अकाउंट में पैसा किया ट्रांसफर
अलवर में एक अजीब घटना सामने आई है उसमें बैंक मैनेजर ग्राहक के अकाउंट से 10 हज़ार रुपए निकालकर अपने बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। इस मामले में पीड़ित ने जब थाने में शिकायत की तब कहीं जाकर उसके पैसे मिले।
क्या है मामला?
नीमलाका गांव निवासी राजेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने खैरथल के डिप्टी मैनेजर कजोड़मल को 10 किलो घी दिया था। इसके 10 हज़ार रुपए हुए थे जिसे डिप्टी मैनेजर ने फोन पे जरिए राजेंद्र के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया था।
हालांकि, कुछ दिन बाद मैनेजर ने फिर से राजेंद्र के अकाउंट से पैसा निकालकर अपने बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
जब पीड़ित को इस बात का पता चला कि डिप्टी मैंने सुनने वापस 10000 अपने बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए हैं तब उन्होंने इस बात की शिकायत दर्ज कराई जिससे डरकर डिप्टी मैनेजर ने फिर से 10 हज़ार रुपए राजेंद्र के अकाउंट में ट्रासंफर कर दिया।
क्या कहना है डिप्टी मैनेजर?
इधर डिप्टी मैनेजर ने कहा है कि यह बात सच है लेकिन ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राजेंद्र पर 12 हज़ार का कर्ज था, जिसके लिए उसने कहा था कि मेरे खाते से ले लो। इसलिए खाते से सीधे 10 हज़ार रुपए अपने बेटे के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया।