अंगूठों का क्लोन बनाकर लोगों के साथ ठगी का मामला
भदोही में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें अंगूठों का क्लोन बनाकर लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी लोगों के अंगूठे का निशान, आधार नंबर आदि निकालकर उनका खाता खाली कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में ऋषि राज सिंह और रोहित कुमार दो आरोपियों को पकड़ा गया है। यह दोनों ही पीड़ितों के नकली फिंगरप्रिंट बनाकर उनके साथ ठगी की कोशिश करते थे। उनके पास 300 से ज्यादा लोगों के अंगूठों का क्लोन पाया गया है।
कैसे करते थे ठगी और कहां से सीखा था?
दरअसल, आरोपियों ने यूट्यूब से देखकर नकली फिंगर प्रिंट बनाना सीखा था। आरोपी सरकारी वेबसाइट से अंगूठे का निशान निकालने के बाद उनके आधार कार्ड आदि की डिटेल भी निकाल लेते थे और फिर उनके अकाउंट से पैसे निकालते थे। उनके पास इस काम में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइव फोटो आदि डिटेल वह नौकरी का लालच देकर निकाल लिया करते थे। दोनों के अकाउंट से 87 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।