सोमवार दोपहर को तिरुपति के भगवान Lord Venkateswara Temple के laddu distribution counter पर भारी आग लगने की जानकारी मिली है। इसके बाद मंदिर के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश करने लगें।
लाखों की संख्या में पहुंचे थे श्रद्धालु
इस बात की जानकारी दी गई है कि यह घटना 10 दिवसीय Vaikunta Dwara Darshanam के दौरान हुई। इस दौरान देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। इससे पहले भी मंदिर में 8 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इस भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 40 लोग घायल हो गए थे। यह भगदड़ तिरुपति में MGM School के पास Bairagi Patteda में हुआ था।
दरअसल इस 10 दिवसीय Vaikunta Dwara Darshanam के दौरान दर्शन के लिए टिकट की जरूरत होती है। इसी Vaikunta Dwara Darshanam के लिए टिकट लेने के कर्म में भगदड़ मची थी। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले एक तिरुमला शहर में स्थित है।
https://x.com/PTI_News/status/1878732894287606220?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1878732894287606220%7Ctwgr%5E443810a1f2fd39dce26a0497d2b965310c461ebc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-4556537933090070703.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html