बढ़ते साइबर अपराध के कारण कई लोगों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस तरह की प्रैक्टिस पर अंकुश लगाने के लिए राजस्थान में ‘Operation Cyber Shield’ अभियान लॉन्च किया गया है। 11 January 2025 को राजस्थान पुलिस के द्वारा करीब 30 साइबर अपराधियों को फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 40 अलग अलग स्थानों पर की थी छापेमारी
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में बताया गया है कि पुलिस ने करीब 40 अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की है। दरअसल आरोपी कई लोगों को ट्रेनिंग प्रदान कर रहे थे ताकि वह मासूम लोगों को अलग-अलग तरीकों से अपने फ्रॉड का शिकार बना सके।
एस्ट्रोलॉजी के नाम पर भी हो रही है ठगी
अधिकारियों ने बताया है कि एस्ट्रोलॉजी के नाम पर ठगी की जा रही है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि एक आरोपी को साइबर फ्रॉड की ठगी की ट्रेनिंग श्री लंका में करवाया है था। पुलिस के द्वारा इस अभियान की शुरुआत 2 जनवरी को की गई थी ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके और लोगों में जागरूकता भी बढ़ाई जा सके।