ओमान में लगी आग
ओमान के Dhofar Governorate में एक अपार्टमेंट में आग लग गई उसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस और फायर फाइटिंग टीम ने आग को बुझा लिया है।
सात लोग फंसे थे घर में
बताते चलें कि Civil Defence and Ambulance Authority ने कहा है कि सिविल डिफेंस की फायर फाइटिंग टीम ने Dhofar Governorate में लगी आग को बुझा लिया है। Salalah के Awqad इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगी थी।
अधिकारियों ने बताया है कि अपार्टमेंट में फंसे 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उनका स्वास्थ्य सही है।