टूरिज्म मंत्रालय ने की घोषणा
गुरुवार, एक सितंबर, 2022 को सऊदी Ministry of Tourism ने घोषणा की है कि जीसीसी देशों के नागरिक आसानी से टूरिस्ट वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। वहीं UK, the US और the EU के नागरिक इसे अराइवल पर ले सकते हैं।
वीजा से जुड़ी समस्या होगी समाप्त
बताते चलें कि टूरिज्म मंत्री Ahmed Al Khateeb ने वीजा नियमों में नए सुधार को मंजूरी दे दी है। इन नियमों की मदद से आसानी से यात्री वीजा संबंधी सभी काम करा सकते हैं।
नए नियमों के मुताबिक अब GCC नागरिक अब टूरिस्ट वीजा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
UK, US या Schengen Agreement देशों के यात्री जो टूरिस्ट या बिजनेस वीजा के होल्डर हैं वह आसानी के वीजा ऑन अराइवल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
टूरिज्म सेक्टर में बढ़ावा देने के लिए यह काफी जरूरी है। ई सिस्टम के तहत लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।
#Saudi welcomes GCC residents! 🇰🇼🇶🇦 🇴🇲🇧🇭🇦🇪
Starting from now, anyone living in the GCC can apply for an eVisa online 😍
Are you ready? #Saudi is waiting for you.#WelcomeToArabia
Apply now:https://t.co/XruTmLmCPq pic.twitter.com/J2cASZ37Ge
— Visit Saudi (@VisitSaudi) September 1, 2022