अवैध नेट बरामद किया गया

क़तर में Ministry of Environment and Climate Change (MOECC) ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि Marine Protection Department ने अवैध नेट बरामद किया है। Al Aliyah Island के करीब नियमों का उल्लंघन दर्ज किया गया है।

फिशरमैन से नियमों के पालन की अपील

बताते चलें कि सभी अवैध फिशिंग नेट्स को बरामद कर लिया है। Ministry of Environment and Climate Change ने सभी फिशरमैन से नियमों के पालन की अपील की है। सभी environmental laws का नियम पालन करना जरूरी है।

इसके अलावा इलीगल फिशिंग नेट्स के इस्तेमाल पर पाबंदी है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में फिशिंग न करें। पकड़े जाने पर कार्यवाई की जाएगी।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.