दो लोगों को चोरी के आरोप में पकड़ा गया
रॉयल ओमान पुलिस ने दो लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर North Al Sharqiyah Governorate में कई दुकानों में चोरी का आरोप लगा है।
बताते चलें कि North Al Sharqiyah Governorate Police Command में दो लोगों को सामान और पैसे चुराने का आरोप लगा है। आरोपियों ने कई दुकानों में चोरी की थी।
कानूनी कार्यवाही की जा रही है
दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। अपने सामान की रक्षा करें। अनहोनी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।