Five Door Thar: महिंद्रा कंपनी की फेमस ऑफ-रोड किंग गाड़ी थार को कंपनी ने ग्लोबली 15 अगस्त 2020 को रिवील किया था नए एक्सटेरियर और इंटीरियर के साथ और अब पूरे 3 साल बाद कंपनी इस गाड़ी के 5 डोर वर्जन को 15 अगस्त 2023 को ग्लोबली रिवील करेगी।
Five Door Thar में 3 डोर थार जैसा डिज़ाइन मिलेगा?
5 डोर वर्जन थार की इंडियन रोड पर टेस्टिंग भी चल रही है और इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान स्पाई भी किया गया है, यह तो बिलकुल साफ हो गया है की इस 5 डोर वर्जन थार में 3 डोर वर्जन थार जैसा डिज़ाइन मिलेगा लेकिन गाड़ी लेंथ में लम्बी होगी।
सेम पॉवरट्रेन ऑफर किया जा सकता है?
ऐसा भी एक्सपेक्ट किया जा रहा है की 5 डोर थार में सेम पॉवरट्रेन ऑफर किया जा सकता है जो 3 डोर में दिया जाता है और यह गाड़ी 2024 के शुरू में लॉन्च हो सकती है, इस गाड़ी की कीमत 14 लाख से 18 लाख के बीच हो सकती है।
पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑफर किए जाएंगे
यह गाड़ी लॉन्च होने के बाद इंडियन कार मार्केट में किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और होंडा एलिवेट को कड़ी टक्कर देगी और इस गाड़ी में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीजल इंजन ऑफर किया जा सकता है।