पूरी खबर एक नजर में,
- कामगारों के साथ भयानक घटना।
- चट्टान गिरने के कारण पांच कामगारों की मृत्यु।
- बचाव दल के द्वारा राहत बचाव कार्य जारी।
भयानक घटना
ओमान में एक भयानक घटना घटी है। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार चट्टान गिरने के कारण पांच कामगारों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा कई लोग गुम हो गए हैं और उनकी खोज जारी है।
Al-Dhahirah की उत्तरी इलाके में यह दुखद घटना घटी
बताते चलें कि Civil Defence and Ambulance Authority ने बताया है कि Al-Dhahirah की उत्तरी इलाके में यह दुखद घटना घटी है। मौके पर पहुंचकर अधिकारी राहत बचाव कार्य में जुटे हैं और कामगारों को बचाने की कोशिश जारी है।
पांच कामगारों को बचाया गया है
ट्विटर के माध्यम से अधिक जानकारी ना देते हुए एजेंसी ने बताया है कि पांच कामगारों को बचाया गया है पांच की मृत्यु हुई है। बाकी सभी की खोज जारी है और उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है।