निजी एयरलाइंस इंडिगो की एक गलती के कारण 130 यात्रियों को विदेश जाकर परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली से तुर्की की राजधानी इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट 6ई-11 रविवार को यात्रियों को लेकर इस्तांबुल तो पहुंच गई, लेकिन उनका सामान ले जाना भूल गई।

एयरलाइंस की इस भूल से यात्री बेहद नाराज हुए। एक यात्री ने ट्वीट कर कहा- इस्तांबुल पहुंचने पर एयरलाइंस ने यात्रियों को चिट्ठी थमाई। जिसमें लिखा था- ‘गलती से आपका सामान दिल्ली में छूट गया है। उसे जल्दी ही मंगा लिया जाएगा। आपको हो रही परेशानी के लिए खेद है।’

यात्रियों ने किया हंगामा
एक अन्य यात्री ने लिखा- सामान में मेरे पिताजी की जरूरी दवाइयां थीं। वे डायबिटीज के मरीज हैं, जिन्हें हर दिन दवा की खुराक लेनी होती है। एयरलाइंस की इस गलती को लेकर कुछ यात्रियों ने हंगामा किया। जिन्हें स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया। फ्लाइट में कई देशों के यात्री सवार थे।

इस चूक को लेकर एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा- हमारा स्टाफ सभी यात्रियों का सामान लोड करना भूल गया। फ्लाइट सामान लिए बिना उड़ गई है। यात्रियों की सभी तरह की दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है। जल्द ही सभी यात्रियों का सामान उनके पास पहुंचा दिया जाएगा।GulfHindi.com
Dubai में इंटरनेट चलाने वालों को बड़ा तोहफा, कल से सब सिम पर मिलेगा 4 GBPS
दुबई और यूएई में रहने वाले मोबाइल यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। e& UAE ने अपनी मोबाइल नेटवर्क तकनीक में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव...
Read moreDetails





