Abu Dhabi-Kozhikode route में आग
शुक्रवार को Calicut जा रही Air India Express flight में आग दिखने के बाद मामला गंभीर होता नज़र आ रहा है। Air India ने इस बाबत बयान जारी कर दिया है। एयरलाइन ने बताया है कि तकनीकी खराबी के कारण Air India Express flight IX 348 के एक इंजन में आग लग गई थी। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि Abu Dhabi-Kozhikode route की Air India Express flight IX 348 में तकनीकी खराबी के कारण इंजन में आग लगी थी।
एयरलाइन ने कहा सभी यात्री सुरक्षित
कंपनी ने यहां बताया है कि उड़ान के तुरंत बाद यह दुर्घटना हुई जिसके बाद तत्काल विमान को वापस मोड़ लिया गया और सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई। इसमें 184 यात्री सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं। Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने इस मामले में गहराई से जांच का आदेश दे दिया है।
पहले भी हुई है सुरक्षा में चूक
वहीं Air India Express B737-800 aircraft, flight IX 348 (Abu Dhabi-Calicut ) में 1000 ft पर थी जब No.1 इंजन में आग लग गई। इसके अलावा पहले भी सुरक्षा में इस तरह की चूक होती रही है। 29 जनवरी को शारजाह से आ रही फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई क्योंकि विमान का हाइड्रोलिक फेल हो गया था।