भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच इन्वेस्टमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने लोगों को TCS Share को खरीदने का सलाह दिया है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 52 सप्ताह के निचले स्तर को छूने के बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विस बहुत अच्छा मुनाफा देने के लिए तैयार हैं. आज के इस लेख में जानेंगे मोतीलाल ओसवाल के द्वारा बताए गए टारगेट प्राइस को जिससे आप अपने पोर्टफोलियो में मुनाफा कमाने के लिए देख सकते हैं.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के शेयर ने 52 सप्ताह के निचले स्तर ₹2962 को छुआ और सितंबर 2022 से इस कंपनी के शेयर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी है और मौजूदा कीमत 3 फरवरी को बाजार बंद होने तक ₹3475 रही है.
लंबे समय के लिए अगर आप इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं तो 2023 में ही इस कंपनी के शेयर के भाव ₹3950 तक जाने के अनुमान है.
मोतीलाल ओसवाल के तरफ से जारी किए गए 31 जनवरी 2023 के रिपोर्ट के अनुसार पीसीएस में वह सारी बातें हैं जो इसे 2023 में ₹3950 तक के टारगेट को छूने के योग्य बनाता है और 18% तक का मुनाफा निवेशकों को अभी मुहैया इसी साल करा सकता है.
कैसे कर सकते हैं TCS Share.
इसके लिए आपको Online Demat Account Open करना होगा और उसके उपरांत आप उसमें पैसे डाल कर शेयर खरीद सकते हैं. इसके लिए आप Zerodha, Upstox इत्यादि का सहारा ले सकते हैं.