एयरपोर्ट पर ही विमान के इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना Delta Air Lines flight के साथ हुई है। यह फ्लाइट फ्लोरिडा के Orlando International Airport पर थी तभी इसके इंजन में आग लगने की घटना सामने आई है।

सोशल मीडिया पर जारी किया गया फुटेज
बताते चलें कि इसके संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें प्लेन के राइट इंजन धुआं और चिंगारी निकलते हुए दिख रही है। इसके बाद तुरंत ही यात्रियों को विमान से उतारने का फैसला लिया गया और उन्हें इमरजेंसी स्लाइड से निकाला गया। Orlando Airport पर Delta Air Lines flight DL1213 को निकाला गया। इस विमान में करीब 300 यात्री सवार थे।
यह विमान Orlando से Disney World जाने वाली थी। Orlando International Airport के द्वारा सोशल मीडिया पर बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत एयरक्राफ्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।




