ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ हवाई उड़ानों में परेशानी की समस्या शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि 11 दिसंबर 2024 को चेन्नई एयरपोर्ट पर 12 विमान के संचालक को बाधा पहुंची। बताया गया है कि एयरपोर्ट पर अलग-अलग कारणों से प्रस्थान करने वाले 7 विमान और एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले पांच फ्लाइट को स्थगित करना पड़ा।
इन स्थानों के लिए फ्लाईट को होना पड़ा स्थगित
बताते चलें कि Kochi, Thiruvananthapuram, Madurai, Shimoga, Bagdogra, Jaffna और Kolkata के लिए फ्लाइट्स प्रस्थान करने के लिए तैयार थी लेकिन अलग-अलग कारणों से विमान को स्थगित कर दिया गया। वहीं Thiruvananthapuram, Madurai, Kochi, Kolkata और Jaffna से फ्लाईट आने वाली थी लेकिन उन्हें स्थगित कर दिया गया।
बताया गया है कि कई विमानों को खराब मौसम के कारण स्थगित करना पड़ा है। ऐसी स्थिति में एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को सभी तरह की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।