चेन्नई एयरपोर्ट पर रायपुर जा रही एक फ्लाइट पर मधुमक्खियां के आक्रमण का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जब यात्रियों को बस से प्लेन तक ले जाया जा रहा था तभी अचानक मधुमक्खियों ने पूरे प्लेन को घेर लिया और इंजन के पास जमा होने लगीं।
मधुमक्खियों को भगाने के लिए किया गया केमिकल स्प्रे
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान को चेन्नई एयरपोर्ट से रायपुर जाना था तभी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस विमान में करीब 150 यात्री सवार थे। अचानक से हुए इस हमले से सभी लोग डर गए और मधुमक्खियों को भगाने के लिए केमिकल स्प्रे किया गया। केमिकल स्प्रे के कारण धीरे धीरे मधुमक्खियां कम हुई और फिर यात्रियों को प्लेन में बैठने का मौका मिला।
सुरक्षा के लिए फ्लाइट इंजीनियर्स को प्लेन में बैठाया गया। इस दौरान कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। किसी यात्री को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन इस कारण फ्लाईट में 2 घंटे की देरी जरुर हुई है।