धर्मशाला से दिल्ली जा रही विमान को अमृतसर की तरफ किया गया डायवर्ट
बुधवार को SpiceJet को Dharamshala-Delhi flight को डायवर्ट की जानकारी मिली है। कहा
गया है कि धर्मशाला से दिल्ली जा रही विमान को अमृतसर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। दरअसल इस विमान में इंजन फेल्योर के कारण डायवर्ट कर दिया गया है।
SpiceJet के प्रवक्ता ने जारी किया बयान
इस मामले में एयरलाइन के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया है कि 10 अप्रैल 2024 को SpiceJet Q400 aircraft धर्मशाला से दिल्ली जा रही थी। इसी सफर के दौरान जब फ्लाईट 13,000 feet की ऊंचाई पर थी तभी दूसरे नंबर का इंजन फ्लक्चुअट करने लगा। इसके बाद 14,000 feet की ऊंचाई पर ही इस इंजन को बंद कर दिया गया।
सुरक्षा को देखते हुए तुरंत विमान को डायवर्ट कर दिया गया और अमृतसर में सुरक्षित लैंड कराया गया। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पायलट की सूझबूझ के कारण कई बार यात्रियों की जान बचाई गई है।