रांची जा रही फ्लाईट को किया गया डायवर्ट

बेंगलुरु से रांची जा रही फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया था जिसके बाद यात्रियों के द्वारा कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। इस मामले में यात्रियों का कुछ और कहना था लेकिन बाद में फिर यह लाइन के द्वारा भी बयान जारी किया गया था।

यात्रियों ने दिखाई नाराजगी

इस मामले में यात्रियों ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए बताया कि बेंगलुरु से रांची जा रही विमान 19 जनवरी 2024 को कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। इस दौरान यात्रियों को सारी व्यवस्था का वादा किया गया था। Vikram Srivastava नामक यात्री ने सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी कि यात्रियों के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी। इनमें प्रेगनेंट और बुजुर्ग यात्री के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई।

“6E221 Bngluru to Rnchi 19-01-24 diverted to Kolkata, Cancld, Pasngers falsely promisd hotel alternative flight, deboarded. Ground Staff denied everything, excpt fare return in week, rice packet. Regulation allows dumping at 3rd location?”

Indigo ने जारी किया बयान

बताते चलें कि इस मामले में एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा है कि यात्रियों को खाना दिया गया था और उन्हें रिफंड या अल्टरनेट फ्लाइट का ऑप्शन दिया गया था।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment