विमान के प्रस्थान के बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की आई नौबत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Boeing 737 passenger plane को टेक ऑफ के बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया गया है कि United Airlines के द्वारा ऑपरेटेड Flight 166 ने शुक्रवार सुबह south-western Japan के Fukuoka Airport से प्रस्थान किया था।
लेकिन प्रस्थान के तुरंत बाद ही विमान को वापस Fukuoka Airport पर वापस आना पड़ा। बताया गया कि विमान प्रस्थान के तुरंत बाद ही Fukuoka में लौटकर 11.45am बजे लैंड की। इस बात की जानकारी दी गई है कि विमान के विंग में कुछ परेशानी आ गई थी जिसके कारण ऐसा हुआ है।
इस हादसे में कोई नहीं हुआ घायल, सभी सुरक्षित हैं
इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। गुरुवार को इसी तरह का हादसा सामने आया जिसमें Gazipasa airport पर लैंडिंग के दौरान Boeing 737-800 का टायर फट गया। इसके बाद 190 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। इस तरह के हादसों के कारण यात्रियों में दहशत है।