Flight में आई तकनीकी खराबी
फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें Newark से रोम जा रही United Airlines flight को cabin pressurisation का सामना करना पड़ा।
इस बात की जानकारी मिली है कि cabin pressurisation के कारण विमान महज 10 मिनट में ही 28,000 feet नीचे चली गई।
वापस एयरपोर्ट पर लौट गई Flight
इस बात की जानकारी मिली है कि 13 सितंबर को Boeing 777 aircraft ने 8.37pm में Newark से उड़ान भरी थी लेकिन विमान रोम में लैंड करने के बदले Rome–Fiumicino International Airport, पर लैंड करने वाली थी। लेकिन विमान 12.27 am में ही New Jersey वापस लौट आई।
यह बताया गया कि एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही 10 मिनट में ही विमान 28,000 feet नीचे चली गई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि इस घटनाक्रम में किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।