टला बड़ा हादसा
Southwest Airlines की विमान में बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा रविवार को हुआ था जब विमान Cuba से Florida जा रही थी। अचानक विमान चिड़िया से टकरा गई और एक इंजन में आग लग गई जिसके बाद पूरा केबिन में धुवां भर गया।
इंजन से टकरा गई थी चिड़िया
रविवार को Southwest Airlines flight 2923 Havana के José Martí International Airport से Fort Lauderdale-Hollywood International Airport की तरफ जा रही थी। तभी एक चिड़िया विमान के इंजन में आकर टकरा गई। इसके बाद केबिन धुवां से भर गया। यात्रियों ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि उनका चहरा और आंख जल रहा है। आंखें लाल हो गई और सीने में दर्द होने लगा।
इस घटना का वीडियो Breaking Aviation News & Videos की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। लोगों ने अपने चहरे पर मास्क लगाया हुआ है। बाद में विमान की लैंडिंग कराई गई और 147 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स को बचाया गया।
Southwest Airlines 737 MAX makes emergency return landing at Havana-José Martí Airport in Cuba following an engine problem. All passengers and crew evacuated the aircraft on the taxiway. No injuries reported. pic.twitter.com/Ah4b1vtzil
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) March 5, 2023