दिल्ली से मुंबई जा रही Air India flight AI 2957 के द्वारा एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी अलर्ट भेजे जाने के बाद हंगामा मच गया है। यह घटना 27 जनवरी की है। दरअसल इस बात की जानकारी दी गई है कि Indira Gandhi Airport से प्रस्थान करने के तुरंत बाद ही यह इमरजेंसी अलर्ट भेजा गया था।
पायलट ने कहा यह फॉल्स अलार्म है
वहीं पायलट के द्वारा कहा गया है कि यह फॉल्स अलार्म है। Air India की इस फ्लाइट में कुल 126 यात्री सवार थे और फ्लाइट की टिकट के तुरंत बाद ही यह अलार्म एटीसी को मिल था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Delhi ATC को एयरक्राफ्ट के द्वारा a ‘squawk 7500’ code का अलार्म मिला था। बता दें कि Squawk codes 0000 से लेकर 7777 तक का एक 4 डिजिट का कोड होता है। वहीं भेजे गए कोड का मतलब “unlawful interference,” है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि पायलट ने बाद में इस अलार्म को फॉल्स बताया लेकिन अधिकारियों के द्वारा पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया। जब विमान में मुंबई में 9:47 pm में लैंड किया तब इसे अकेले में उतारा गया और एक घंटे से वेरिफिकेशन के बाद ही यात्रियों को डेबोर्ड करने की अनुमति दी गई। मामले की जांच की जा रही है।