एयरपोर्ट पर ही 19 यात्रियों को छोड़कर रवाना हो गई विमान
फ्लाइट से जुड़ी तरह तरह की अजीबो-गरीब खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की एक खबर सामने आई है जो चौकानेवाली है। British airline EasyJet ने अपनी 19 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ दिया और रवाना हो गई।
दरअसल, विमान Lanzarote के Arrecife Airport से John Lennon Airport, Liverpool जाने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण और अधिक वजन होने के कारण उड़ान नहीं भर सकी।
अधिक वजन होने के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों को छोड़ कर उड़ गई फ्लाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 9:45 PM में फ्लाइट रवाना होने वाली थी लेकिन 11:30 PM तक विमान उड़ान नहीं भर सकी।
पायलट में फ्लाइट में देरी के लिए तीन कारणों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि खराब मौसम, अधिक वजन और छोटे रनवे के कारण फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी।
कैसे सुलझा मामला?
पायलट ने सलाह दी कि इस समस्या से बढ़ने के लिए कुछ यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा नहीं करनी होगी तभी फ्लाइट का वजन कम किया जा सकेगा। 20 यात्रियों को यात्रा ना करने की सलाह दी गई जिसके लिए उन्हें €500 इंसेंटिव की भी घोषणा की गई। पहली यात्री इस समाधान से संतुष्ट नहीं हुए लेकिन बाद में उन्हें इस बात को मानना पड़ा।