TATA Motors: इंडियन कार मार्केट में जून 2023 वाले महीने में टाटा मोटर्स कंपनी की टोटल जितनी भी गाड़ियां बिकी हैं, उनके सेल नंबर बाहर निकल कर आ गए हैं और जून 2023 वाले महीने में टाटा कंपनी के टोटल 47,240 यूनिट बिके हैं. इस आर्टिकल में जून 2023 वाले महीने में टाटा मोटर्स की 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सेल के बारे में बताया गया है।
TATA Motors की जून 2023 वाले महीने में 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां
1. टाटा नेक्सॉन / टाटा नेक्सॉन EV
कंपनी की टाटा नेक्सॉन और टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक वर्जन के जून 2023 वाले महीनों में टोटल 13,887 यूनिट बिके हैं। अगर इन गाड़ियों के इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाली महीने में इन दोनों ही वर्जन के टोटल 14,295 यूनिट बिके थे. -468 यूनिट का डिक्लाइन देखने के लिए मिला है दोनों वर्जन के सेल में ईयर-ओवर-ईयर।
2. टाटा पंच
टाटा कंपनी की इस गाड़ी के जून 2023 वाले महीने में टोटल 10,990 यूनिट बिके हैं. अगर इस गाड़ी को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर क,रे तो जून 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के 10,414 यूनिट बिके थे. 576 यूनिट का इजाफा देखने के लिए मिला है इस गाड़ी की सेल में ईयर-ओवर-ईयर।
3. टाटा टियागो / टाटा टियागो EV
टाटा टियागो और टाटा टियागो इलेक्ट्रिक वर्जन के जून 2023 वाले महीनों में 8,135 यूनिट बिके हैं. अगर इन गाड़ियों के इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन को जून 2022 वाले महीने से कंपेयर करे, तो जून 2022 वाली महीने में इन दोनों ही वर्जन के टोटल 5,310 यूनिट बिके थे. 2,825 यूनिट का इजाफा हुआ है दोनों वर्जन के सेल में ईयर-ओवर-ईयर।