गोरखपुर जाने वाली विमान को बनारस एयरपोर्ट पर उतारा गया
कोलकाता से गोरखपुर जाने वाली विमान को बनारस एयरपोर्ट पर उतारा गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तेज हवा के कारण इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा। यात्रियों को भी इस दौरान काफी परेशानी हुई।
करीब एक घंटा के लिए हवा में ही रहा विमान
इस बात की जानकारी दी गई है खराब मौसम के कारण विमान 1 घंटे के लिए हवा में ही मंडराता रहा। बताया गया कि जिस वक्त विमान को लैंड करना था उस समय काफी तेज हवा चल रही थी। विमान को लैंड कराना सुरक्षित नहीं था। इसलिए विमान में एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए करीब 1 घंटे तक हवा में मंडराता रहा।
एक घंटे तक हवा में मंडराने के बाद विमान को बनारस एयरपोर्ट पर उतारा गया
अधिकारियों ने बताया है कि एक घंटे हवा में मंडराने के बाद जब कोई रास्ता नज़र नहीं आया तो विमान को बनारस एयरपोर्ट पर उतारा गया। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें खराब मौसम के कारण विमानों में देरी हुई है या कई बार विमानों को रद्द भी करना पड़ता है।