विमान के पक्षी से टकराने के दो मामले सामने आए
भारत में दो दिनों के अंदर विमान के पक्षी से टकराने के दो मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को पक्षी से टकराने के बाद विस्तारा एयरलाइन को वापस वाराणसी में हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा। विस्तारा की यूके 622 उड़ान मुंबई जा रही थी लेकिन बीच में ही यह हादसा हो गया।
इसके अलावा गुरुवार को गो फर्स्ट के विमान को पक्षी से टकरा जाने के बाद अहमदाबाद वापस लौटना पड़ा। विमान चंडीगढ़ जा रही थी।
फ्लाइट की घटनाएं हो गई आम
भारत में विमानों में खराबी या बड़े हादसे से बचने के किस्सों में बढ़ोतरी हो गई है जो भयावह है। इससे पहले एयर इंडिया की बोइंग फ्लीट बी787, फ्लाइट नंबर एआई- 934 को भी कम दवाब का सामना करना पड़ा था। फ्लाइट दुबई से कोच्चि जाती है।