छोटे बच्चों को वाहन में लेकर यात्रा को लेकर चेतावनी
अबू धाबी पुलिस ने छोटे बच्चों को वाहन में लेकर यात्रा करने को लेकर चेतावनी दी है। अधिकारियों ने कहा है कि इस दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना काफी जरूरी है। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन के आगे वाली सीट पर बैठाना मना है।
अगली सीट पर न बैठाएं बच्चों को
बताते चलें कि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह आदत खतरनाक साबित हो सकती है। यह बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है।
जिन बच्चों की उम्र 10 वर्ष से कम है उन्हें पिछली सीट पर बैठाएं और सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। इन मामलों के उल्लंघन में 180 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया है।