35 यात्रियों को छोड़कर रवाना हुई फ्लाइट
भारत से सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट ने निर्धारित समय के पहले ही उड़ान भर ली जिसके बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, विमान ने समय से पहले ही 35 यात्रियों को Amritsar airport को छोड़कर रवाना हो गई। Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
करीब 280 यात्री इस प्लेन से सिंगापुर जाने वाले थे
बाद में इस खबर को सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया और वह अधिकारियों से कंप्लेन के लिए पहुंचे। करीब 280 यात्री इस प्लेन से सिंगापुर जाने वाले थे लेकिन केवल 253 ही सवार हुए। 30 से अधिक यात्रियों को फ्लाइट ने एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया।
Singapore-bound flight takes off from Amritsar airport without 35 passengers, DGCA orders probe
Read @ANI Story | https://t.co/Tbzx28KPVi#AmritsarAirport #DGCA #Singapore pic.twitter.com/T8C5CZzFMA
— ANI Digital (@ani_digital) January 19, 2023
वहीं एयरलाइन ने कहा है कि सभी यात्रियों को टाइम में बदलाव की जानकारी दे दी गई थी लेकिन एक ट्रैवल एजेंट ने फ्लाइट की टाइमिंग में हुए बदलाव की जानकारी करीब 30 लोगों को नहीं दी जिसके कारण उनकी फ्लाइट छूट गई। जो लोग छूट गए थे उन्हें 4 घंटे बाद दूसरी फ्लाइट से भेजा गया है। पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।
This has been a long-standing issue and challenge, often highlighted by the airlines. Unfortunately there is no regulation that requires travel agents to input actual customer contact info. Ideally this should be a mandatory requirement, that would prevent such issues. (2/2)
— Sanjiv Kapoor (@TheSanjivKapoor) January 19, 2023