सिर्फ इन्हें ही होगी यात्रा की अनुमति
भारत और ओमान में उड़ानों के संचालन को लेकर The Civil Aviation Authority (CAA) ने कुछ जानकारियों को सांझा किया है। अथॉरिटी के अनुसार उड़ानों का संचालन सिर्फ अपने देश वापस जाने के इक्छुक भारतीय, स्वास्थ्य आपूर्ति और सामान भेजने, diplomats और health workers के लिए किया जाएगा।
इस दौरान नियमों का पालन करने की अपील की गई
वहीँ इन उड़ानों पर ओमान लौट रहे Omanis, diplomats और health workers की जाँच के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है। क्वारंटीन में रखने के अलावा इनका तीन बार कोरोना जाँच भी की जाती है। सभी से इस दौरान नियमों का पालन करने की अपील की गई है।