वैक्सीन लेना भी बहुत जरुरी है
राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रवक्ता Dr Farida Al Hosani ने कहा है कि कोरोना महामारी में नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है, इसकी जानकारी सभी को जरूर होनी चाहिए। साथ ही वैक्सीन लेना भी बहुत जरुरी है। जिन्होंने भी अभी तक वैक्सीन नहीं लिया है उनमे कोरोना होने का खतरा बढ़ जाता है।
कोरोना का नया स्ट्रेन आना बहुत ही खतरनाक बात है और जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है उनमे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है
उन्होंने सभी से appointments लेकर कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है। National Crisis and Disasters Management Authority (Ncema) ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि कोरोना का नया स्ट्रेन आना बहुत ही खतरनाक बात है और जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है उनमे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
बुजुर्गों और लंबे समय से बीमार लोगों से बूस्टर के रूप में तीसरा टीका प्राप्त करने का आग्रह किया गया है। 87 फीसदी से ज्यादा UAE residents ने वैक्सीन ले लिया है। सामाजिक दूरी का पालन न करना मामलों को बढ़ा रहा है।