chartered flight या Vande Bharat Mission aircraft जा सकते हैं
India से Dubai वो chartered flight या Vande Bharat Mission aircraft जा सकते हैं। उसके बाद दुबई में उनका कोविड-19 टेस्ट होगा और फिर उन्हें Saudi Arabian Airlines (Saudia) aircraft से सऊदी अरब पहुंचा दिया जाएगा।
साथ ही यह भी कहा गया है कि यात्रियों को यात्रा के 48 घंटे पहले की covid 19 negative test result साथ रखनी होगी
इन नियमों का पालन करने वाले यात्रियों को सऊदी में 2 दिन तक के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा। तीसरे दिन उनका पीसीआर टेस्ट किया जाएगा अगर रिपोर्ट नेगेटिव आया तो उन्हें क्वॉरेंटाइन से छुट्टी दे दी जाएगी।
टेस्ट नहीं करवाने वालों को 7 दिन तक क्वारंटाइन में रखा जाएगा
सारे यात्रियों को ‘Tatman’ और ‘Tawakkalna’ apps डाउनलोड कर के नियमों का पालन करने की पुष्टि करनी होगी।
इस बीच, सऊदी अरब एयरलाइंस 20 सितंबर को महामारी के मद्देनजर रोकी गई अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करेगी
पहले चरण में UAE, the UK, और Pakistan के लिए उड़ानें निर्धारित की गई हैं। एक अधिकारी ने कहा कि Kozhikode में अक्टूबर से एक सप्ताह में तीन सेवाओं की योजना है।GulfHindi.com