ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर सहमति के बावजूद यूएई एयरलाइंस ने अभी भी कुछ शहरों के लिए अपनी उड़ानों को स्थगित कर रखा है. दुबई स्थित एयरलाइन एमिरेट्स ने कहा है कि तेहरान, बगदाद और बसरा के लिए उसकी उड़ानें सोमवार, 30 जून 2025 तक निलंबित रहेंगी. साथ ही एयरलाइन की ओर से ये भी कहा गया है कि दुबई होते हुए इराक और ईरान जाने वाले यात्रियों को उनकी यात्रा की शुरुआत वाले स्थान से बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कि अगली सूचना न दी जाए.
Flydubai की विमान सेवाएं 30 जून तक निलंबित
दुबई स्थित Flydubai ने भी कहा है कि उसकी ईरान, इराक, सीरिया और सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ानें 30 जून 2025 तक निलंबित रहेंगी. एयरलाइन ने कहा, हम स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और हमारे यात्रियों व क्रू की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है.
एतिहाद एयरलाइन 15 जुलाई तक निलंबित
अबू धाबी स्थित एयरलाइन एतिहाद ने कहा है कि तेल अवीव के लिए उसकी उड़ानें 15 जुलाई 2025 तक निलंबित रहेंगी. एयरलाइन ने बयान में कहा, अबू धाबी से होकर रद्द की गई उड़ानों के लिए यात्रा करने वाले अतिथियों को उनके प्रस्थान स्थल से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक यात्रा व्यवस्थाओं में सहायता प्रदान की जा रही है.
विज़ एयर की उड़ानेें 30 जून तक रद्द
विज़ एयर अबू धाबी ने 30 जून 2025 तक यूएई से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं, जो हंगरी की एयरलाइन विज़ एयर द्वारा लिए गए इसी तरह के निर्णय के अनुरूप है. वहीं शारजाह स्थित एयर अरेबिया ने भी ईरान, इराक, रूस, आर्मेनिया, जॉर्जिया और अज़रबैजान के लिए 30 जून तक सभी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. जॉर्डन के लिए उड़ानें फिलहाल 26 जून तक रोकी गई हैं.




