आजकल के समय में न्यूज़ मीडिया पोर्टल पर आप अलग-अलग ऑफर के नाम पर कई प्रकार के खबरें पढ़ते होंगे लेकिन किस खबरों पर विश्वास किया जाए और किन खबरों को पढ़ा जाए यह चुनाव करना मुश्किल होते जा रहा है. आज के कवरेज में हम आप को सबसे सस्ता 5G मोबाइल के बारे में बताएंगे.
फ्लिपकार्ट पर सबसे सस्ता 5G मोबाइल.
अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो फ्लिपकार्ट के सहयोग से आप POCO M4 Pro 5G (Cool Blue, 64 GB) (4 GB RAM) महज 11999 रुपए में खरीद सकते हैं और यह फोन सस्ता, विश्वसनीय और टिकाऊ है.
अगर आपके पास फेडरल बैंक का कार्ड है तो ऐसी स्थिति में आपको 10% का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मुहैया कराया जाएगा जिसके आपको यह फोन महज ₹10799 में मिल जाएगा.
मार्केट में उपलब्ध सारे फोन में यह फोन दाम और फीचर के मुकाबले सबसे किफायती है और बजट वाला है. आपको बताते चलें कि अब 5G नेटवर्क बड़े शहरों के साथ-साथ पटना जैसे अन्य शहरों में भी पहुंच गए हैं और 2023 के शुरुआत से ही लगभग सारे प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क की उपलब्धता शुरू होना शुरू हो जाएगी.
बेकार बात करते हैं एक्सचेंज की.
अक्सर एक्सचेंज का नाम देकर लोग हेड लाइन में ₹500 मैं 5जी मोबाइल इत्यादि चलाते रहते हैं लेकिन इसकी असलियत यह है कि आपको महज ₹10000 के एक्सचेंज के लिए कम से कम 3 गुने कीमत से ज्यादा के मोबाइल को फ्लिपकार्ट को देना होता है.
अगर इस मौजूदा फोन पर भी हम लोग एक्सचेंज बोनस की बात करें तो ₹10500 का एक्सचेंज ऑफर चल रहा है लेकिन इसके लिए आपको लगभग ₹35000 का फोन फ्लिपकार्ट को देना होगा.