फ्लिपकार्ट ने Axis Bank के साथ मिलकर Flipkart UPI को लॉन्च किया
रविवार को Ecommerce company Flipkart ने Axis Bank के साथ मिलकर Flipkart UPI को लॉन्च किया है। यात्रियों के लिए Supercoins, cashback, milestone benefits और brand vouchers की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फ्लिपकार्ट के द्वारा यूपीआई सेवाओं को पिछले साल से ही टेस्ट किया जा रहा है। National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा Consumer internet companies को भी UPI सेवाएं लॉन्च करने की अनुमति दे दी गई है।
सबसे पहले Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है
बताते चलें कि यह सुविधाएं केवल Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। आजकल शायद ही कोई होगा जो UPI सेवाओं का इस्तेमाल नहीं करता होगा। इसकी मदद से online और offline merchant transactions की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
बढ़ती मांग को देखते हुए लिया गया है फैसला
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि लोगों का UPI की तरफ डिमांड बढ़ा है। ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। लॉन्च किए गए UPI की मदद से ग्राहक आसानी से पेमेंट कर सकेंगे और उन्हें पेमेंट के लिए किसी भी दूसरे ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा। Flipkart के बाहर भी अगर आप कहीं पेमेंट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।