मंगलवार को फ्लाई दुबई ने घोषणा की, जिन भी यात्रियों ने 1 सितंबर से 30 नवंबर की बुकिंग की है उन्हें फ्री में ग्लोबल कवर दिया जाएगा.
इस नए सर्विस में यात्रियों के लिए स्वास्थ संबंधित खर्चे और अगर वे कोविड-19 से संक्रमित होते हैं तो क्वॉरेंटाइन का खर्च कवर किया गया है यह सेवा उनके पहले फ्लाइट से लेकर 31 दिनों के लिए दी जाएगी इस सर्विस के द्वारा स्वास्थ संबंधित खर्चे DH660,600 और 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन DH440 कवर किया जा रहा है.
जुलाई में दुबई एमिरेट्स एयरलाइन ने यह भी घोषणा की थी की 150, 000 यूरो और 100 यूरो 14 दिन के क्वॉरेंटाइन और मेस्वास्थ संबंधित खर्चे के कवर कर दिए जाएंगे या यात्रियों के लिए बिल्कुल निशुल्क सेवा है
Hamad Obaidalla,फ्लाई दुबईi के चीफ कमर्शियल ने कहा कि उनके लिए उनके यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है इस नए कोविड-19 के कवर मे यात्रियों को निसंकोच यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. एहतियात बरतने से पर्यटन को विश्व में फैला सकते हैं.
GulfHindi.com