आबू धाबी में संघ न्यायालय के द्वारा जो युवक नशीली पदार्थ एवं ऑनलाइन ड्रग्स को बढ़ावा देने के जुर्म में पकड़ा गया था उसे ताउम्र जेल में  रहने की सजा सुनाई गई है एवं DH50000 का जुर्माना भी सुनाया गया है. 

 

 

कोर्ट के लिखित दस्तावेजों में यह पाया गया है कि वह युवक भारी

 मात्रा में  ड्रग्स के साथ  पाया गया था. जांच पड़ताल में पता चला कि यह युवक  कई कम उम्र के लोगों को अपना कस्टमर बना रहा था अपने नेट

वर्क को द्वारा वह पहले लोगों को किसी जगह जाने बोलता उसके बाद पैसे लेकर ड्रग सप्लाई करता.

अभियोक्ता ने उस पर   तस्करी और ड्रक्स को बढ़ावा देने के जुर्म में सजा सुनाई युवक ने यूएई के टॉप कोर्ट में अपील भी जारी की परंतु उसकी अपील खारिज कर दी गई.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.