संयुक्त अरब अमीरात की जानी-मानी फ्लाइट कंपनी FlyDubai के साथ लैंडिंग के दौरान टायर फटने की घटना हुई जिसके वजह से सारे पैसेंजर दहशत से भर गए. यह घटना एक बार नहीं बल्कि कई बार लैंडिंग के दौरान होते रहे जिसके वजह से केबिन के अंदर भय का माहौल हो गया.
FlyDubai Boeing 737MAX9 (A6-FNC, built 2018) माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के दौरान लैंडिंग करते ही टायर फटने का शिकार हो गया. जैसे फ्लाइट लैंड किया वैसे टायर में जोरदार धमाके की आवाज आई और उसके बाद अन्य टायरों में भी लगातार धमाके होते चले गए. देखते ही देखते वायुयान के टायर के चिथड़े उड़ गए.
Flight #FZ1569 मैं दुबई से माले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था. यह उड़ान लैंड होने के उपरांत टायर फटने की वजह से बीच रनवे पर ही फंसा रह गया. इस कारण कई घंटों तक एयरपोर्ट को बंद रखना पड़ा.
एयरपोर्ट पर से सुरक्षा वाहनों को लाकर फ्लाइट को खींच कर सही जगह ले जाया गया फिर उसके उपरांत एयरपोर्ट को अन्य फ्लाइट लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए चालू किया जा सका. इस पूरे घटनाक्रम में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. सारे यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.