ऑनलाइन जॉब से रहें सावधान
आजकल ऑनलाइन जॉब का क्रेज बढ़ा है और लोग अपने शहर से ही काम करना पसंद कर रहे हैं। इससे लोगों को कई तरह की सहूलियत मिलती है और वह घर से काम कर पाते हैं। हालांकि सहूलियत के साथ कई परेशानियां भी सामने आई है जिनका खयाल रखना जरूरी है। ऑनलाइन जॉब तलाश करने वाले लोगों के साथ ठगी की घटनाएं आम है और एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें लाखों की ठगी की गई है।
क्या है मामला?
दरअसल, 36 वर्षीय अकाउंटेंट के साथ इसी तरह की घटना हुई है। वह ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे थे तब उन्हीं टेलीग्राम से 2500 रुपये प्रतिदिन कमाई के दावे वाले जॉब के बारे में जानकारी मिली।
नंबर पर संपर्क करने पर एक ऐप पर पंजीकरण कराया गया और कहा गया कि जितना रकम भेजेंगे, उससे अधिक भेजा जाएगा। पंजीकरण के बाद पीड़ित ने 1 हजार रुपए भेज दिए जिसके बाद उसे तुरंत 1410 रुपये मिल गए। धीरे धीरे यह प्रक्रिया चली जिसके बाद आरोपियों की तरफ से 3.3 लाख रुपये के बदले 4,38,950 रुपये देने का दावा किया गया। इसके बाद पीड़ित को पैसे नहीं भेजे गए लेकिन 6.50 लाख रुपये मांगे गए जिसे पीड़ित ने भेज दिया। जब वापस रुपए नहीं मिले तब जाकर आरोपी ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।